Udaipur. तारा संस्थान एवं माहेश्व री ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, इच्छलकरणजी (महाराष्ट्र) के सौजन्य से बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव लालपुरा (भीण्डर) में निर्धन एवं गरीब रोगियों के सहायतार्थ भव्य नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन चयन शिविर लगाया गया।
तारा संस्थान की संस्थापक एवं अध्यक्ष कल्पना गोयल ने बताया कि शिविर में 160 रोगियों की नेत्र चिकित्सक टीम ने आंखों की निशुल्क जांच की तथा 16 रोगियों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु चयन कर चयनित रोगियों को संस्थान के वाहन से शिविर स्थल से उदयपुर लाया गया। रोगियों के ऑपरेशन उदयपुर स्थित तारा नेत्रालय हिरण मगरी सेक्टर 6 में निशुल्क किए जाएंगे। ऑपरेशन के दौरान रोगियो के लिए रहने व भोजन की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर में संस्थान की टीम जितेन्द्रसिंह, विजय, गणपत मेनारिया, प्रेमदास वेष्णव, कैलाश प्रजापत एवं दशरथलाल आमेटा, नर्बदाशंकर मेनारिया, रामलाल जाट का सहयोग संस्थान व रोगियों को प्राप्त हुआ।