Udaipur. सुलभ सेनिटेशन मूवमेंट के संस्थापपक पद्मभूषण डॉ. बिन्देश्वर पाठक 26 फरवरी को उदयपुर आएंगे। उनका यहां डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से विद्याभवन ऑडिटोरियम में व्याख्यान होगा।
व्याख्यान का विषय ’स्वच्छता का समाजशास्त्र‘ है। गांधीवादी डॉ. पाठक को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों से पर्यावरणीय स्वच्छता एंव सेनीटेशन के सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। 1991 में इन्हेंच राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन द्धारा पदम भूषण, 1992 में पॉप जान पॅाल द्धितीय द्धारा इन्टरनेशनल सेन्टफ्रांसिस प्राइज, राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा द्धारा नेशनल सिटीजन अवार्ड तथा 1994 में इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है।