Udaipur. कलाविद् गोवर्धनलाल जोशी ‘बाबा’ की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता विद्या भवन सोसायटी की टीम ने 17 रन से जीत ली। रविवार को विद्या भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ग्राउण्ड पर विद्या भवन सोसायटी और विद्या भवन विद्या बन्धु संघ के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।
पहले खेलते हुए विद्या भवन सोसायटी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 136 रन बनाये। इसमें आशुतोष ने सात चौकों की मदद से 45 रन व कैलाश ने 24 रन बनाये। रवि ने ३ तथा विवेक, हरीश व चित्रांग ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में विद्या बन्धु संघ की टीम 119 रन ही बना सकी। इसमें छह चौकों की मदद से हरीश आहूजा के 41 रन व दो चौके व एक छक्के की मदद से विजय टांक के 35 रन शामिल हैं। कुलदीप, प्रसून व विक्रम ने 2-2 विकेट लिये।
समापन समारोह में विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज तहसीन, मुख्य अतिथि डॉ. एफ. एस. मेहता तथा विशिष्ट अतिथियों रामकुमार खमेसरा, सुभाष सिंघवी व दिलीप गलूण्डिया ने विजेता टीम के कप्तान प्रसून कुमार, उपविजेता टीम के कप्तान विवेक शर्मा तथा सभी खिलाडिय़ों को पारितोषिक भेंट किए। अम्पायर इन्दरसिंह राणा व रामप्रसाद नायक थे, जबकि स्कोरर केशव दवे थे। प्रारम्भ में उद्योगपति सुभाष सिंघवी ने मैच का उद्घाटन किया। सोसायटी की टीम के कप्तान प्रसून कुमार व विद्या बंधु संघ की टीम के कप्तान विवेक शर्मा ने खिलाडिय़ों का परिचय करवाया।