उदयपुर (udaipurnews). भारतीय फिटनेस बाजार में पहचान बनाने वाली ग्रेंड स्लेम फिटनेस प्रा. लि. कम्पनी के राज्य में पहले फिटनेस उत्पादों की विश्वस्तरीय श्रृखंला के रिटेल आऊटलेट का उद्घाटन लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया। उन्होनें कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं को अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखना चाहिये व फिटनेस स्टोर का उदयपुर में खुलना सराहनीय है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक रमन सूद ने बताया कि कम्पनी के विश्वस्तरीय उत्पादों केटलर, टरबास्टर, स्पोटर्स आर्ट सहित अनेक उपकरण उपलब्ध रहेगें. जिनमें से प्रमुख क्रोस ट्रेनर, ट्रेडमिल एलिप्टीकल,साइकिल, मल्टी जम हॉम, वॉकर आदि शामिल है. उन्होनें कहा कि देश में बहुत से लोगों के लिये व्यायाम सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखने एंव तंदुरूस्त बनाने के लिये नहीं बल्कि ऑफिस के पश्चात कार्य के तनाव को दूर करने में सहायक है. कम्पनी ने फ्रेन्चाईजी की संख्या बढ़ाने के लिये उदयपुर का चयन किया जो एक तेजी से बढता हुआ शहर व बाजार है। कम्पनी आने वाले समय में देश के 30 शहरों में इस प्रकार के रिटेल आऊटलेट स्टोर्स खोलेगी जो 25 लाख से 1 करोड़ के निवेश के साथ 500 से 1500 वर्गफीट जमीन पर उपलब्ध होगा।
udaipur
Please open Store in Bhopal Madhya Pradesh