Udaipur. राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. भवानीशंकर गर्ग ने कहा कि विद्यालय छात्रों की प्रतिभा का परिष्कार कर उन्हें आदर्श नागरिक बनाने का प्रारंभिक केन्द्र है और वही विद्यालय श्रेष्ठ है जो छात्रों की बहुआयामी प्रतिभा को विकसित करता है।
वे श्री जवाहर जैन शिक्षण संस्था उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर द्वारा आयोजित आशीर्वाद व विदाई समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंआने कहा कि छात्र विद्यालय का राजदूत होता है तथा वह अपने साथ अपने विद्यालय तथा शहर को गौरवान्वित कर सकता है। आज हमें जवाहर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसे शिक्षा केन्द्रों की आवश्यकता है जहां प्राचीन व आधुनिक शिक्षा पद्धति का सुन्दर समन्वय दिखाई देता है।
अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा (मा) कृष्णा चौहान थी। चौहान ने छात्रों को सफलता के लिए चार आयाम बताये तथा लक्ष्य केन्द्रित होने की कहा। संस्था अध्यक्ष मानिक चन्द नाहर ने अतिथियेां का माल्यर्पण कर स्वागत किया व विद्यालय प्राचार्य अरूणा गुप्ता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो. गर्ग एवं श्रीमती चौहान ने विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर भावी जीवन की सफलता की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा संदेश प्रेरक रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई। बाल विवाह, बालिका भ्रूण हत्या तथा एकाकी नृत्य, युगल एवं समूह नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत किए। संचालन दर्शना जोशी एवं सीमा धायभाई ने किया जबकि धन्यवाद की रस्म हिम्मत सिंह नाहर ने अदा की।