ह्दय रोगियों की निशुल्क होगी ईसीजी
उदयपुर. रोटरी क्लब मेवाड़ की ओर से रविवार को अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति में नि:शुल्क ह्दय रोग जांच एंव परामर्श शिविर लगाया जायेगा जिसमें देश के ख्यातनाम बाईपास व वाल्व रिपेयर सर्जन डॅा. प्रियंकर सिन्हा रोगियों की जांच करेगें। शिविर में शहर के ह्दय रोगियों की 2 डी ईको-कोर्डियोग्राम जांच नि:शुल्क की जायेगी। क्लब अध्यक्ष पवन कोठारी ने बताया कि शिविर प्रात: साढ़े नौ बजे से 5 बजे तक चलेगा. सचिव स्वाति भाणावत ने बताया कि रोगी एम.बी.कॉलेज के सामने स्थित हिन्ट इन्स्टीट्यूट तथा हिरणमगरी से.5 स्थित पद्मावती प्लाई एण्ड टिम्बर पर पंजीकरण करा सकते है।
डॅा. प्रियंकर सिन्हा : गत 20 वर्षो से ह्दय की वाल्व की मरम्मत तथा बाई-पास सर्जरी के जरिये 600 से अधिक ऑपरेशन करने वाले डॅा.प्रियंकर सिन्हा ने ब्रिटेन में 5 वर्ष तक अपने कार्यक्षेत्र का अनुभव लिया तथा साथ ही वियतनाम व फ्रांस के प्रख्यात ह्दय रोग विशेषज्ञ डॅा.एलन कारपेंटर से एडवांस हाट सर्जरी व वाल्व रिपेयरिंग का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर
रोटरी क्लब मेवाड़ व विज्ञान समिति उदयपुर के तत्वावधान में दस दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर अशोक नगर स्थित विज्ञानं समिति में शनिवार से शुरू होगा. यह 17 अक्टूबर तक चलेगा. शिविर में महाराष्ट्र के मोंदिया जिले के डॉ. सावन सोनी अपनी टीम के साथ रोगियों का प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से उपचार करेगें। क्लब अध्यक्ष पवन कोठारी ने बताया कि शिविर प्रतिदिन दो बार प्रात: 9 से 1 बजे तथा शाम 4 से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। चुम्बकीय, एक्यूप्रेशर, रैकी, फिजिकल एक्सरसाईज तथा मसाज थैरेपी के जरिये उपचार करेगें। सचिव स्वाति भाणावत ने बताया कि शिविर में श्वास रोग, अस्थमा, पोलियो, लकवा, बवासीर, कमर दर्द, घुटनों एंव जोड़ों का दर्द, गठिया, मोटापा, चर्म, आँख, नाक, कान, गला, हर्निया, सिरदर्द, मिर्गी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, साइनस तथा एलर्जी रोग का उपचार किया जायेगा.