Udaipur. बड़गांव पंचायत समिति के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उपली बड़ी में पोषाहार के बर्तन बच्चों द्वारा धोने को अधिकारियों ने भी सही बताते हुए कहा है कि नहीं तो क्या स्टाफ बर्तन धोएगा। सहायक की व्यवस्था नहीं है।
यह आरोप बड़ी के वार्डपंच एवं सहकारी समिति के उपाध्यक्ष मदन पंडित ने संबंधित अधिकारियों पर लगाया। उन्हों ने बताया कि चौथी व पांचवी कक्षा के बच्चों से पोषाहार के बर्तन धुलवाने की घटना के बाद मंगलवार को वे ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे तो वहां सहायक संस्था प्रधान हस्तीमल बोहरा टालमटोल कर गए। पंडित ने बताया कि उन्होंने असंतुष्टध होकर संस्था प्रधान ज्योात्सोना झाला से दूरभाष पर बातचीत की तो उनका कहना था कि हमारे यहां बर्तन धोने की कोई सुविधा नही है। बर्तन तो बच्चे ही धोएंगे। सरकार ने इस कार्य के लिए कोई सहायक नहीं लगा रखा है तो क्यान हम स्टाफ के लोग इन बर्तनों को धोएं?
फिर उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरदारसिंह चौहान से बात की तो उन्होंने इस बारे में उच्चाधिकारियों व जिला परिषद की मीटिंग के दौरान चर्चा करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नही की जायेगी तब तक नांदी द्वारा भिजवाये जा रहे मिड डे मिल के पोषाहार के बर्तन को बच्चो द्वारा ही साफ करवाया जायेगा। ग्रामीणों ने स्टाफ को चेतावनी दी बच्चों से पढा़ई के दौरान ऐसे कोई कार्य नही करवाएं अन्यथा बच्चों की पढा़ई प्रभावित होगी। इस अवसर पर क्षेत्र के नान्दी नवयुवक मण्डल के प्रतिनिधि भगवतीलाल भारद्वाज, जनजाति परिषद के नारायणलाल गमेती, लेहरू गायरी, माणकलाल चौबीसा, दिनेश गमेती, विनेाद भील आदि मौजूद थे।