150 विद्यालय गोद देने की तैयारी
Udaipur. जिले की समस्त पीएचसी, सीएचसी तथा राजकीय विद्यालयों को बेहतर संचालन के लिए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं आरएसएमएम को गोद दिए जाएंगे। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर को दोनों कंपनियों से बात करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टनर विकास एस. भाले ने ये निर्देश मंगलवार को कलक्ट्रेट में आयोजित विभिन्न विभागों की पाक्षिक समीक्षा बैठक में दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अब तक 150 से अधिक विद्यालयों को गोद देने की तैयारी की जा रही है। जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने नगर परिषद्, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर विकास प्रन्यास से कहा कि वे शहर में एवं शहर से बाहर जाने वाले मुख्य मार्गो पर बिना पूर्वानुमति से शहर की सुंदरता में व्यवधान उत्पन्न कर रहे बेतरतीब लगे होर्डिंग्स एवं प्रचार सामग्री को तत्काल हटाएं और सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की सेवाओं का अधिकाधिक लोगों को लाभ देने के उद्देश्य से मुख्य सचिव स्तर पर भी नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने अतिक्रमणों के मामलों पर नगर विकास प्रन्यास एवं नगर परिषद् को तत्काल कार्यवाई करने के भी निर्देश दिए।