Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज विट्टी इन्टरनेशनल स्कूल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में बच्चों के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा व शिक्षा शिविर लगाया गया। इसमें 275 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच व उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
डॉ. देवेन्द्र सरीन ने बताया कि शिविर में कुछ बच्चों में सर्दी जुकाम, नजला, पेट में कृमि, खांसी, पेटदर्द तो कुछ में रक्ताल्पता की शिकायतें पाई गई जिनका मौके पर उपचार किया गया। डॉ. सरीन ने बताया कि बच्चों को प्रचुर मात्रा में हरी सब्जियां व मिली-जुली दालें खाने की सलाह दी गई। उन्हें पौष्टिक आहार की महत्ता बताई गई। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि कार्यक्रम में डा. सरीन के साथ ओमप्रकाश, सुहैल अब्बास, सावन्त जोशी, राहुल शर्मा, सचिव ओ. पी. सहलोत व जतिन नागौरी ने शिविर में सहयोग दिया।