Udaipur. पाठ्यपुस्तक मंडल में पुस्ताकें लेने पहुंचे नोडल प्रभारियों को बुधवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे जिस पर आधे शिक्षकों को पुस्तककें मिल पाईं। शेष को गुरुवार को बुलवाया गया।
जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा) के निर्देश पर गोगुंदा ब्लॉचक के 1 से 18 तक के विद्यालयों के नोडल प्रभारियों को निशुल्को पाठ्यपुस्त कें लेने बुलाया गया था। दोपहर 2 बजे तक पुस्ताकें नहीं मिलने पर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलामंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता ने जिला शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर सूचना दी। फिर जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पाठ्यपुस्तक मण्डल के प्रबन्धक को गुरुवार सुबह 9 बजे से 3 बजे तक पुस्तकें देने के मौखिक आदेश दिए। आज 1 से 10 तक के नोडल प्रभारियों को पुस्तकें मिली। शेष नोडल प्रभारियों को अगले आदेश तक खाली हाथ लौटा दिया गया।
वेतन को तरसे शिक्षक
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा ने शिक्षकों की वेतन समस्या का ज्ञापन आयुक्त महोदय सर्व शिक्षा अभियान, राज्या सरकार, प्रमुख शासन सचिव व वित्त सचिव के नाम जिला कलक्टर को दिया। मेहता ने बताया कि उदयपुर जिले में कार्यरत प्रारम्भिक शिक्षा, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को सर्वशिक्षा अभियान मद के बजट से बजट के अभाव में फरवरी 2013 का वेतन नहीं मिला। चार-पांच महीनों से सर्वशिक्षा अभियान का बजट एक-एक महीने का ही दिया जा रहा है और बजट 17 तारीख से 20 तारीख के बीच में ही जारी हो रहा है। इससे शिक्षक परेशान हैं। सबसे ज्यादा मकान ऋण एवं व्यक्तिगत ऋण लेने वाले शिक्षकों को पेनल्टी का नुकसान हो रहा है।