पेसिफिक में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 15 से
Udaipur. पेसिफिक विश्व विद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिग के तत्वावधान में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘इंटीग्रेशन ऑफ इंजीनियरिग विद इन्वायरमेन्ट डवलपमेन्ट एवं सस्टेनेबिलिटी’’ का आयोजन 15-16 मार्च 2013 को किया जाएगा।
उद्घाटन पर मुख्य अतिथि भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक आर. एन. माथुर एवं विशिष्ट अतिथि सीटीएई के डीन प्रो. एन. एस. राठौड़ होंगे। सम्मेलन में इंजीनियरिग एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। इसमें मुख्यतः पर्यावरण एवं विकास की सहभागिता एवं प्रौद्योगिक क्षेत्र में नये विचारों के समावेश पर मंथन किया जाएगा। वर्तमान में पर्यावरण की समस्या हमारे सामने चुनौती बनकर खडी़ हैं, ऐसे में प्रौद्योगिकी को स्थायी विकास से सम्बन्धित समस्याओं एवं उनके निवारण हेतु एकमात्र साधन माना जा रहा है। प्रौद्योगिकी विकास समाज के विभिन्न वर्गों को प्रभावित करता हैं। इससे संबंधित समस्याओं एवं उनमें आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिये ऐसे पेषेवरों और नीति निर्माताओं की जरूरत है जो आने वाली पीढ़ी को विकास का ज्ञान दे सके, इसलिये आर्थिक तकनीक एवं पर्यावरण सन्दर्भों के मध्य उपयुक्त सामंजस्य बनाए रखना ही समय की मांग है।
सम्मेलन का उद्देश्यत सभी पेशेवर इंजीनियर, शिक्षाविदों एवं अनुसंधान विद्वानों को एक मंच पर लाना और उनके दृष्टिकोण, अनुभव और ज्ञान से सभी को लाभान्वित करना है। इसके अन्तर्गत विभिन्न अभियान्त्रिक विषयों से लगभग 200 शोध पत्र देश के विभिन्न अभियांत्रिक महाविद्यालयों से प्राप्त हुए हैं। इसमें देश के विभिन्न अभियान्त्रिकी महाविद्यालयों के वक्ता शामिल होंगे। अभियांत्रिकी शाखाओं के विकास का पर्यावरण के साथ संबंध पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न शोध-पत्र समानान्तर तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत किये जायेगें। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग के डीन प्रो. आर. के. एरन के अनुसार सम्मेलन पर्यावरण और विकास में सन्तुलन बनाये रखने के नये आयामों को स्पष्ट करेगा और विकास के मार्ग में मील का पत्थर साबित होगा।