Udaipur. हुण्डई मोटर इंडिया द्वारा आज बलीचा स्थित रॉयल हुण्डई पर 10 दिवसीय 14 वां निशुल्क कार केयर शिविर प्रारम्भ हुअ। शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी ने किया।
रॉयल हण्डई के निदेशक हुसैन मुस्तफा ने बताया कि 15 से 24 मार्च तक होने वाले दस दिवसीय शिविर में कारों की नि:शुल्क धुलाई की जाएगी। हुण्डई की सभी गाडिय़ों का बाह्य एंव आन्तरिक आवरण, एयर कन्डीशनर, इलेक्ट्रीकल, ट्रांसमिशन व इंजन की जांच की जाएगी। इसके अलावा स्पेयर पार्ट्स व लेबर पर 10 प्रतिशत छूट, 4 वर्ष से अधिक पुरानी हुण्डई की कारों पर लेबर में 50 प्रतिशत छूट, 3 वर्ष से 5 वर्ष तक की एक्सटेन्डेड वारंटी पर 15 से 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
रॉयल हुण्डई के सर्विस मेनेजर नवीन शर्मा ने बताया कि इसके अलावा महिला कार मालिकों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जा रही है। गाड़ी में 80 पॉइन्ट चेक किये जाऐंगे। इसके अलावा कार पॉलिश, इंजिन डी-कारबोनाईजिंग, एंटीरस्ट कोटिंग,इंजिन फ्लश पर विशेष छूट दी जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर शिविर में सर्विस कराने वाले कार मालिकों के लिए लक्की ड्रा निकाले जाऐंगे जिसमें 9 टेबलेट, 9 नेवीगेटर व 9 शफल्स पुरूस्कार स्वरूप विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे। रॉयल हुण्डई के प्रबन्ध निदेशक शब्बीर के. मुस्तफा ने हुण्डई ग्राहकों से आग्रह किया कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं।