Udaipur. भींडर थाने के थानाधिकारी सुबोध जांगिड़ ने न सिर्फ ब्यूरो के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया बल्कि यह भी कबूल कर लिया कि उन्हीं के कहने पर एएसआई ने रिश्वत ली थी। घटना गत गुरुवार की है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों भींडर थाने में जमीन विवाद में केस हल्का करने और एफआईआर से नाम हटाने को लेकर रिश्वरत लेते एएसआई को भ्रष्टांचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। एएसआई ने बताया कि उसने यह रिश्वत थानाधिकारी सुबोध जांगिड़ के कहने पर ली थी। उसके बाद से जांगिड़ फरार थे। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। उन्होंने ब्यूरो के एएसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा के सामने समर्पण किया।