समाजजनों ने किया प्रदर्शन
Udaipur. तीन दिन पूर्व एएसआई के साथ वकीलों द्वारा मारपीट से आक्रोशित समाजजनों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन किया। इन्होंने वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। इसके विरोध में वकीलों ने भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए मंगलवार को संभाग भर में हड़ताल पर जाने का निर्णय किया।
उल्लेखनीय है कि वकीलों की हड़ताल के बीच सरकारी काम से गए एएसआई मांगीलाल मेनारिया के साथ वकीलों ने मारपीट कर दी थी। एक कांस्टेबल के कपडे़ भी फाड़ दिए गए थे। वकीलों द्वारा एएसआई का रेंज के बाहर तबादला करने की मांग तथा मारपीट से आक्रोशित मेनारिया समाज के लोग सोमवार सुबह टाउनहॉल में एकत्र हुए। यहां से जुलूस के रूप में ये सभी कलक्ट्रेट पहुंचे। ये वहां वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग तथा उनकी गुंडागिर्दी बंद करने जैसे नारेबाजी कर रहे थे। समाज के कुछ युवा कलक्ट्रेट से आगे कोर्ट परिसर की ओर भी दौड़े। पीछे पीछे पुलिस जाब्ता भी गया। वहां काले कोट में एक युवा वकील पीयूष शर्मा के दिख जाने पर समाज के युवाओं ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। फिर उक्त वकील कोर्ट परिसर में पहुंचा और अन्य वकीलों को सारी बात बताई जिससे आक्रोशित होकर सभी वकील लठ और डंडे लेकर चौराहे पर एकत्र हो गए।
बीच बचाव के लिए पुलिस ने भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया। एक ओर मेनारिया समाज के लोग वकीलों के खिलाफ नारे लगा रहे थे, वहीं करीब 50 कदम की दूरी पर खड़े वकील समाज के लोगों को मारने के लिए खड़े थे।
बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें पुलिस के साथ मारपीट करने वाले वकीलों पर कानूनी कार्रवाई करने तथा उसकी सनद रद्द करने की मांग की गई। एएसआई सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर बडे़ आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। उधर मेनारिया समाज के लोगों के जाने के बाद वकीलों ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को हड़ताल की चेतावनी दी। बार अध्योक्ष भरत जोशी ने बताया कि अधिवक्तारओं की एएसआई मेनारिया को संभाग से बाहर तबादला करने, अधिवक्ता के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन दिया गया है। मांगें नहीं मानने पर हड़ताल आगे भी बढ़ाई जा सकती है।