गिट्स के 10 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्स व में दी प्रस्तुतियां
Udaipur. गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक के सफलतापूर्वक दस वर्ष पूर्ण होने की खुशी में आयोजित ‘फेस्टेजार 2013’ के दूसरे दिन सोमवार को डॉ. पलाश सेन के रॉक बैंड ‘यूफोरिया’ की धूम रही। गिट्स परिसर डबोक में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. पलाश के मंच पर पहुंचते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। उन्होंने जैसे ही अपने एलबम सांग ‘धूम पिचक धूम धूम पिचक धूम’ की ताल छेड़ी तो वहा मौजूद दर्शक झूम उठे।
पहली बार उदयपुर में प्रस्तुति देने आए डॉ. पलाष के रॉक बैंड ‘यूफोरिया’ की प्रस्तुतियों पर हर कोई नाच उठा। कार्यक्रम की शुरूआत शाम 7.30 बजे हुई। बाद में डॉ. पलाश ने मैं चला शुक्रिया शुक्रिया की प्रस्तुति दी। खचाखच भरे गिट्स मैदान में आए दर्शक उनकी शानदार प्रस्तुति से खड़े खड़े ही झूमने लगे। कार्यक्रम में डॉ. पलाश ने दर्शकों की मांग पर अपने एलबम महफूज, यूफोरिया धूम, फिर धूम, गली, मंत्रा, धूम सहित कई बॉलीवुड सांग भी सुनाए। कार्यक्रम में गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे. पी. अग्रवाल, वाइस चेयरमेन कपिल अग्रवाल, सीईओ अंकित अग्रवाल, गीतांजली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. आर. के. नाहर, गिट्स के डायरेक्टर बी. एल. खमेसरा, प्रिंसीपल डॉ. ए. रमन सहित गिट्स के विद्यार्थी व भारी तादाद में दर्शक मौजूद थे। परिसर में आयोजित ‘गिट्स कार्निवाल’ का भी दर्शकों व विद्यार्थियों ने खूब मजा लिया। कार्निवाल में लगाए फूड जोन में लोगों ने खूब चटखारे लिए।
कश्याप ग्रुप के ‘लक्ष्य’ ने भी जमाया रंग
सुबह गिट्स के वार्षिकोत्सव ‘फेस्टेजार 2013’ में विद्यार्थियों के बैंड ‘जुनून’ ने रंग जमाया। बैंड की प्रस्तुतियों पर विद्यार्थी झूम उठे। बैंड की प्रस्तुति के बाद अन्य प्रतियोगिताएं इशारों-इशारों में, जाम, गिट्स गॉट टेलेंन्ट, स्पेलिंग बी आदि प्रतियोगिताएं हुई। दो दिन से चल रही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में अगड़म बगड़म में ध्रुविका टांक, अलीशा रांका, गौरव मोदी व भावेश छापरवाल, मिक्स एंड पिक्स में रोमित ग्रुप, मनाली ग्रुप, स्टोरी टेलिंग में अविनाश पटवा, सहर्ष मेहरा, ग्लेडियस फॉर ग्लेडियस में अलमस सिराज अली, प्रतिक झा व सोलकर लक्षित, रंगोली में तुलिका ग्रुप, भावना ग्रुप, वाइब्रेंट वॉरियर ग्रुप, आर्ट अटैक में प्रतीक सोनी, मेहूल पंड्या, मनीश सुथार, तूलिका बिजोलिया, फेस ऑफ में धीरज पंड्या व श्रीया जांगिड़, हेतल पटेल व साना खान ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार जीता। फर्स्टि रॉक विद गिट्स में प्रदीप पांडे, करिश्माे मिल, स्पेलिंग बी में सोलकर लक्षित, जिज्ञासा याज्ञनिक, जस्ट ए मिनट में मोहित गोयल, शालिनी चुग, नुक्कड़ में गौरव माली एण्ड ग्रुप एड मानिया में रोहन डांस प्रतियोगिता मे जागृति सुथार एवं ग्रुप गिट्स गॉट टेलेन्ट मे लीजा बंसल, गौरव माली एवं आयदान सिंह इशारों इशारों मे रियांक व रेखा डॉक्यूमेंट्री फिल्म में सुदेश मीणा व दानिश देवानी सुर संगम प्रकृति भटनागर व नूपुर चैहान में प्रथम व द्वितीय रहे।