Udaipur. रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर की ओर से शहर के विभिन्नद क्षेत्रों से जुडे़ 11 वरिष्ठर नागरिकों का सम्मा न किया गया। रोटरी बजाज भवन में आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के मुख्य अतथि महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल थे।
गिल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की वो धरोहर है जिनसे हमें न केवल आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है वरन् उनसे जीवन में प्राप्त अनुभवों का खजाना भी मिलता है। उन्होनें रोटरी क्लब के सेवा कार्यों की सराहना की।
सम्मान : क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, सचिव ओ.पी.सहलोत, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी व ओ. पी. गिल ने स्वतन्त्रता सेनानी महेन्द्र प्रतापसिंह बया, जगदीश नारायण कविराज, भारतसिंह सिसोदिया, राधेश्याम मेहता, कस्तूरचंद सिंघवी, धनराज मूंदड़ा, कमल प्रकाश तलेसरा, श्यामसुन्दर औदिच्य, डी. आई. खान, भोपालसिंह दलाल व डॅा. सुजानिंसह छाबड़ा का तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, श्रीफल भेंटकर तथा प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया।
नये सदस्यों को शपथ : पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने दो नये सदस्यों देवेन्द्र्र कुमार मेहता व प्रवीण अग्रवाल को शपथ दिलाई। तत्पश्चात नये सदस्यों को सभी मंचस्थ पदाधिकारियों ने रोटरी पिन लगाकर एव रोटरी साहित्य प्रदान कर शुभकामनांए दी।
संयोजन करते हुए वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह समिति के चेयरमेन लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने कहा कि ये वे वरिष्ठ नागरिक है जिन्होंने जीवन के शाश्वत मूल्यों को जीया है और नवीन पीढ़ी के लिए आज भी मागदर्शक बने हुए है। प्रारम्भ में गुलाब जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों से हमें जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। सचिव ओ. पी. सहलोत ने कहा कि 23 मार्च को उबेश्वर रोड़ स्थित धार गांव में रोटरी क्लब उदयपुर व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में एक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। पी. एल. पुजारी ने गिल को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया।