Udaipur. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में दो दिनी अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 23 मार्च से शुरू होगा। सेमिनार में कार्यात्मक प्रबंध के विभिन्न आयामों के संदर्भ में किए गए अध्ययनों का आलोचनात्मक विश्लेषण किया जाएगा। इसमें देश विदेश के करीब 350 विषय विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
जनपद मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में सेमिनार के अध्योक्ष प्रो. एन. एस. राव ने बताया कि सेमिनार में अमेरिका, ईरान, अफ्रीका, यूएई, अरब अमीरात, नेपाल, बांग्लादेश, बर्मा, राजकोट, दिल्ली, पटना, भोपाल, इंदौर, बरेली, जयपुर, बड़ौदा, जोधपुर, अमरेली, अहमदाबाद आदि विश्वविद्यालयों से विशेषज्ञ आएंगे। सउदी अरब से प्रो. आर. बी. शर्मा, बांग्लाददेश से प्रो. मजूर दा, ओमान से प्रो. अमल खलफान, प्रो. कनीज फातिमा, फिलाडेल्फिया से प्रो. समीर शाह, प्रो. क्रिश्चियना रेसविक आ रहे हैं।
सेमिनार का उदघाटन शनिवार सुबह 11 बजे प्रतापनगर स्थित एफएमएस सभागार में होगा। मुख्य अतिथि सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के प्रो. प्रतापसिंह चौहान होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में फिलाडेल्फिया के प्रो. क्रिश्चियना़ रेसविक भाग लेंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत करेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रो. समीर शाह होंगे।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि सेमिनार में ग्रीन कम्पयूटिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, मार्केटिंग एनवायरमेंट, नॉलेज मैनेजमेंट, ई गवर्नेंस, ई मार्केंटिंग, रूरल मार्केटिंग, सोशल एंड इमोशनल इंटेलीजेंस, इंटरनेट मार्केटिंग आदि पर चर्चा होगी। आयोजन सचिव डॉ. हिना खान ने बताया कि सेमिनार में सोविनियर का विमोचन भी किया जाएगा।