udaipur. राजकीय विद्यालयों और विशेषकर गांवो में संचालित होने वाले राजकीय विद्यालयों में छात्राओं के लिए शौचालय तक उपलब्ध नहीं है उसमें से एक है निकटवर्ती धार गांव में संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालय। जिसमें गत कई वर्षो से छात्राओं के लिए शौचालय तक उपलब्ध नहीं हैं लेकिन अब रोटरी क्लब उदयपुर ने छात्राओं की परेशानियों एंव जरूरत को ध्यान में रखते हुए कल विद्यालय में शौचालय का शिलान्यास किया।
क्लब अध्यक्ष सुशील बंठिया ने बताया कि रोटरी सर्विस ट्रस्ट के तहत उक्त मात्र दिनों में 3 शौचालयों का निर्माण कराकर छात्राओं के उपयोग हेतु शौचालय विद्यालय प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। शौचालय पर पानी की टंकी निर्माण भी कराया जाएगा। क्लब इस प्रकार की सुविधाएं जिन-जिन राजकीय विद्यालयों में नही है उनका पता लगाकर इस प्रकार के शौचालय का निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। शौचलय का शिलान्यास क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, सचिव ओ.पी.सहलोत, डॉ. बी. एल. सिरोया, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, मुनीष गोयल, गजेन्द्र जोधावत, तेजसिंह मोदी ने किया। इस अवसर पर विद्याभवन सोसायटी के एच. आर. भाटी, ग्राम पंचायत धार के सह सचिव हिम्मतसिंह, स्कूल मेनेजमेन्ट कमेटी के सचिव माधव तेली, सदस्या रेखा, अध्यापक दिलीप मेहता, सहित अनेक अनेक अध्यापक,अध्यापिकाओं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।