Udaipur. महावीर इन्टरनेशनल एवं लायंस क्ल ब लेकसिटी ने होली स्ने्ह मिलन का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लरब सदस्यों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
होटल अलका में महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष एन. एस. खमेसरा ने होली पर शुभकामनाएं देते हुए वर्ष पर्यन्त सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। सचिव वर्द्धमान मेहता ने गतिविधियों की जानकारी व कार्यक्रम का संचालन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक लता भण्डारी व सहसंयोजक कल्पना भण्डारी ने स्वागत करते हुए कविता, संगीत आदि प्रारम्भ किया। लता भण्डारी, कंचन बोर्दिया, हंसा हिंगड़, माना पानगड़िया, आशा मेहता, मंजु सिसोदिया, डॉ. के. एल. कोठारी, एन. एस. खमेसरा, डॉ. बी. एल. चावत, जी. सी. लोढ़ा, आई. एस. सुराना आदि ने गीत, कविता, चुटकुले आदि प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। डॉ. टी. के. भण्डारी ने गीत प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। रसिया व फाग, कत्थक की प्रस्तुति लता भण्डारी ने दी। आशा मेहता ने आधुनिक शादी पर प्रस्तुति देकर सभागार में उपस्थित सभी दर्षकों का दिल जीत लिया। सभी प्रतिभागियों को जे. एस. चौधरी, राज लोढ़ा, राजेन्द्र चतुर, एन. एस. खमेसरा द्वारा स्मृति चिन्ह् भेंट किये गये। टी. एस. चौधरी ने धन्यवाद दिया। उसके पश्चारत् शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई।
होली स्नेह मिलन
लायन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी द्वारा रंगवाले की बाड़ी, बड़ी में होली स्नेह मिलन समारोह हुआ। क्लब सदस्यों ने होली पर विविध कार्यक्रम कविता, संगीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किये। अध्यक्ष एम. एस. खमेसरा ने सभी को सादगीपूर्ण तरीके से होली खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जल की कमी को देखते हुए तिलक होली खेलना काफी हद पानी की बचत करने का एक महत्वपूर्ण कदम होगा। साथ ही आजकल के रंगों द्वारा होने वाले दुष्प्रभावों से भी बचा जा सकेगा। हमारा यह कार्य राष्ट्र हित में एक सार्थक प्रयास होगा। अतिथिगण कमला बहन एवं अमिता गुप्ता ने होली पर अपनी सारपूर्ण प्रस्तुति दी। अमिता गुप्ता ने वाद्ययंत्र से सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। अन्त में स्नेहभोज के साथ होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का समापन हुआ।