Udaipur. भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर के वार्ड 31 के पार्षद एवं नगर विकास प्रन्यास के दृष्टि फुलसिंह मीणा के नेतृत्व में वार्ड की सूर्य नगर कॉलोनी के वासिन्दों ने पीएचईडी का गैराव कर पानी की किल्लत को तत्काल प्रभाव से दूर करने की मांग की।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि होली पर भी जलदाय विभाग द्वारा आपूर्ति किया गया पानी नाकाफी साबित हुआ। आये दिन होने वाली इस अव्यवस्था से परेशान कॉलोनीवासी पीएचईडी पहुंचे और अधिशासी अभियंता का घेराव किया। पार्षद फूलसिंह मीणा ने बताया कि कॉलोनी में केवल 3 इंच पाइप लाइन होने से पानी का दबाव बहुत कम रहता है जिससे वार्डवासियों को पानी की किल्लत बनी रहती है। अधिकारियों ने पार्षद को आश्वस्त दिया कि शीघ्र ही बजट बनाकर नई पाईप लाइन हेतु यूआईटी से इस समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। क्षेत्रवासियों ने कहा कि यदि शीघ्र पाईप लाइन बदलने का काम नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी बेमियादी धरना लगाएंगे। इससे होने वाली अव्यवस्थाओं की जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस अवसर पर फुलसिंह मीणा के साथ प्रेमशंकर औदिच्य, देवीलाल औदिच्य, जोरावरसिंह, भगवतसिंह, भंवरसिंह, रघुराज, मदन सेन, कालू कुम्हार, विजयसिंह चारण, जगदीश नागदा, नन्दलाल, विनोद कंवर, हंषकंवर, पुष्पादेवी, देवबाई सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित थे।