Udaipur. राजस्थान के स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वाधान में 30 मार्च को विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सुबह 10.15 बजे दृश्य कला विभाग मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय व पर्यटन विभाग के सान्निध्य में स्कूली छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता पर्यटक स्वागत केन्द्र फतह मेमोरियल में होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहम्मद यासीन पठान ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी पर्यटक स्वागत केन्द्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसी दिन सायं 4.15 बजे कुंभलगढ़ उत्सव 2013 के दौरान पर्यटन विभाग तथा दृश्य कला विभाग एवं मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर में तैयार की गई कला कृतियों की प्रदर्शनी फतेह मेमोरियल में लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी के साथ ‘रागमाला‘ चित्रों के फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किये जाएंगे। इसमे बून्दी शैली की राग माला के सभी 36 चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। शाम 7.15 पर भारतीय लोक कला मण्डल में राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रसिद्घ लोक कलाकार मांड, तेराताली, घूमर इत्यादि आदि नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।