राजस्थान का स्थापना दिवस
Udaipur. राजस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय एवं विभिन्न विभागों की सात दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन सूचना केन्द्र में किया गया जिसका समापन भी शनिवार को होगा। इसके अलावा जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया भी जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में आयोजित सात दिवसीय प्रदर्शनी का समापन भी शनिवार को होगा । कार्यक्रमों की श्रंखला में 30 मार्च को प्रात: 10.15 बजे दृश्य कला विभाग मोहनलाल सुखा$िडया विश्वविद्यालय एवं पर्यटन विभाग के सानिध्य में स्कूली छात्र-छात्राओं की कला संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहर विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पर्यटक स्वागत केन्द्र फतेह मेमोरियल में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी पर्यटक स्वागत केन्द्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसी दिन सायं 4.15 बजे कुंभलग$ढ उत्सव 2013 के दौरान पर्यटन विभाग तथा दृश्य कला विभाग एवं मोहन लाल सुखा$िडया विश्व विद्यालय के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर में तैयार की गई कला कृतियों की प्रदर्शनी फतेह मेमोरियल में लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी के साथ ‘‘राग माला‘‘ चित्रों के फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किये जाएंगे । इसमे बून्दी शैली की राग माला के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।
सायं 7.15 पर भारतीय लोक कला मण्डल में राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रसिद्घ लोक कलाकार मांड, तेराताली, घुमर इत्यादि आदि नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।