समग्र मुस्लिम समुदाय का प्रथम सामूहिक निकाह 26 मई को
निकाह के दौरान नवदंपती लेंगे भ्रूण हत्या नहीं करने का संकल्प
Udaipur. लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा 26 मई को नगर परिषद प्रांगण में समग्र मुस्लिम समुदाय का प्रथम सामूहिक निकाह का आयोजन किया जाएगा। इसमें 101 जोड़ों का निकाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 17 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है।
सोसायटी के डॉ. खलील मोहम्मद अगवानी ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि समग्र मुस्लिम समुदाय के इस प्रथम सामूहिक निकाह में उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों से लोग शिरकत करेंगे। सामूहिक निकाह के लिए 10 मई तक आखिरी पंजीयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज में निकाह के नाम पर होने कवाली फिजूलखर्ची को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके अतिरिक्त समाज के गरीब वर्गो के युवक-युवतियों का निकाह निशुल्क कराया जाएगा।
पार्षद मोहम्मद खलील ने बताया कि सोसायटी की ओर से नवदंपती को कुरआन ए पाक, जानमाज के अतिरिक्त, घरेलू सामान, निकाह के कपड़े,सोने-चांदी के जेवर प्रदान किये जाएंगे। यदि कोई दूल्हा बेरोजगार है तो उसके लिए सोसायटी की ओर से रोजगार उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जाएगा।
नज़मा मेवाफरोश ने बताया कि इस सामूहिक निकाह में किसी प्रकार की कौम बंदी नहीं है। मुस्लिम समुदाय की किसी भी बिरादरी का युवक-युवती इस निकाह में भाग ले सकता है। मोहम्मद इस्माईल बताया कि सोसायटी की ओर से निकट भविष्य में सर्व-धर्म सामूहिक निकाह के आयोजन का प्रस्ताव है। 31 मार्च रविवार को सामूहिक निकाह संबंधी ब्रोशर का विमोचन किया जाएगा। मौलाना मोहम्मद रिज़वान अश्फाकी ने बताया कि कौम के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि फिजूलखर्ची पर लगाम लग सके। यह बहुत सुन्नती काम है। इस अवसर पर फराशेख, यास्मिन मंसूरी, शमीम बानो, सलीम रज़ा, अख्तर, जुल्फर अगवानी आदि उपस्थित थे। सचिव डॉ. खालिद, कोषाध्यक्ष साजिया अगवानी ने धन्यवाद दिया।