Udaipur. राजस्थान दिवस पर प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार ब्लॉकस्तरीय विकास सम्मेलनों के आयोजन करने थे लेकिन कुछ जगह सम्मेलन हुए और कुछ जगह बाद में किए जाएंगे। सम्मेलनों में वक्ताओं ने राज्य एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकसित राजस्थान के लिए सरकार के प्रयासों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया एवं आने वाले चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया।
देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस खेरवाड़ा का सम्मेलन सुबह 10 बजे खेरवाड़ा कांग्रेस कार्यालय में हुआ। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. दयाराम परमार, ब्लॉक अध्यक्ष नानजीराम मीणा, उपाध्यक्ष हरिराम मीणा, महामंत्री बंशीराम मीणा आदि मौजूद थे। ब्लॉक कांग्रेस ऋषभदेव में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. दयाराम परमार, ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम मीणा आदि मौजूद थे। ब्लॉक कांग्रेस भीण्डर एवं वल्लभनगर का संयुक्त विकास सम्मेलन कालका माता मन्दिर भीण्डर में हुआ। संसदीय गजेन्द्रसिंह शक्तावत, भीण्डर नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शक्तावत, प्रभारी श्यामलाल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष कुबेरसिंह चौहान एवं मेघराज सोनी आदि मौजूद थे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मावली एवं खेमली का संयुक्त सम्मेलन कांग्रेस कार्यालय प्रांगण मावली मे हुआ। विधायक पुष्करलाल डांगी, ब्लॉक अध्यक्ष जीतसिंह चुण्डावत एवं महेश पालीवाल आदि मौजूद थे। ब्लॉक कांग्रेस सराड़ा चामुण्डा माता मन्दिर प्रांगण में हुआ। इसमें विधायक बसन्तीदेवी मीणा, प्रधान रेशमा मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, गौतमलाल पटेल आदि मौजूद थे। ब्लॉक कांग्रेस सलूम्बर का कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुआ। विधायक बसन्तीदेवी मीणा, प्रधान शान्ता मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र पटेल आदि मौजूद थे। ब्लॉका कांग्रेस गोगुन्दा ए व गोगुन्दा बी का संयुक्त सम्मेलन डाक बंगला गोगुन्दा मे सम्पन्न हुआ। इसमें देहात कांग्रेस जिला कमेटी के जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, श्रम राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया प्रभारी रामलाल गायरी, देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल श्रीमाली, ब्लॉक अध्यक्ष स्वयंभू शर्मा एवं मांगीलाल चौधरी आदि मौजूद थे।
प्रवक्ता श्रीमाली ने बताया कि लसाडिया में कल 31 मार्च को विधायक नगराज मीणा के सानिध्य मे विकास सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। गिर्वा एवं हिरणमगरी ब्लॉक में आज विकास सम्मेलन, स्वागत कार्यक्रम के कारण तथा झाडोल एवं कोटडा में होली के 10 दिवस कार्यक्रम होने से आयोजित नही किया जा सका जो आगामी दिनो में प्रभारी एवं स्थानीय विधायक से समय निर्धारण कर आयोजित किया जायेगा।