घुटना व कमर दर्द निवारण शिविर में 790 रोगियों की जांच
Udaipur. रोटरी क्लब द्वारा हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित जैन श्वेताम्बर शान्तिनाथ मंदिर में आयोजित दो दिवसीय घुटना व कमरदर्द निवारण शिविर आज सम्पन्न हुआ। दो दिन में कुल 790 रोगियों की जांच हुई। जरूरतमंदों को कैलीपर भी प्रदान किये गये।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा भविष्य मे भी जरूरत के अनुसार प्रान्त के विभिन्न शहरों में इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जाऐंगे। उन्होनें कहा कि शिविर में दो दिन में आये रोगियों की संख्या को देखते हुए यही लगता है उदयपुर में घुटना एवं कमर दर्द की रोगियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है।
घुटना एवं कमर दर्द रोग विशेषज्ञ डॉ. पियूष देवपुरा ने बताया कि इस रोग में काम में ली जा रही नवीन तकनीकों के चलते अब इसके इलाज में आराम मिलने लगा है। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन 403 रोगियों की जांच हुई। दोनों दिन कुल 790 रोगियों की जंच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
एन्जिल रिहेब एण्ड मेडीक्विप्स के प्रोपायटर रविन्दरसिंह राणावत ने इस रोग में काम आने वाले उपकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक एन्जिल द्वारा राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल के 75 से अधिक शहरों में शिविर आयोजित किये जा चुके है। क्लब की ओर से डॉ. पियूष देवपुरा, डॉ. स्वाति शर्मा, रविन्दर राणावत, प्रमिला राणावत सेवाकर्मियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्त में सचिव ओ. पी. सहलोत व अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।