Udaipur. लाइफ प्रोग्रसिव सोसायटी द्वारा 26 मई को नगर परिषद प्रागंण में आयोजित होने वाले प्रथम सर्व मुस्लिम समुदाय के इज्तेमिया सामूहिक विवाह के पोस्टर का आज काजीवाड़ा में आयोजित एक समारोह में विमोचन किया गया।
विमोचनकर्ता शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, अंजुमन सदर शराफत खान, पार्षद नज़मा मेवाफरोश, मोहम्मद इस्माइल, ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा, पार्षद खलील मोहम्मद, पूर्व विधयक त्रिलोक पूर्बिया, कांग्रेस नेता डी. आई. खान, सोसायटी सचिव डॅा. खलील मोहम्मद अगवानी थे। कटारिया ने कहा कि यदि सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित होते रहे तो समाज के नव निर्माण को कोई नहीं रोक सकता है। उन्होनें कहा कि समाज में शिक्षा का प्रसार करना बससे बड़ी समाज सेवा है। शिक्षित समाज का शिक्षित व्यक्ति सबसे बड़ा कहलाता है।
सभापति रजनी डांगी ने कहा कि कार्यक्रम संबंधी किसी भी प्रकार का सहयोग देने के लिए वे हर समय तैयार है। दिनेश भट्ट ने कहा कि सामूहिक विवाह संबंधी की जा रही तैयारियों के लिए डॉ. खलील मोहम्मद अगवानी साधुवाद के पात्र हैं।
समाजसेवी शब्बीर के. मुस्तफा ने कहा कि इस्लाम में निकाह कराना एक इबादत है। इस कार्य में जो भी सहयोगी बनता है, अल्लाह उसे अवश्य कामयाबी देता है। त्रिलोक पूर्बिया ने जहां सोसायटी के सफल भविष्य की कामना की वहीं सज्जन कटारा ने मुस्लिम समुदाय के लिए राज्य सरकार द्वरा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। नजमा मेवाफरोश ने कहा कि सोसायटी के जरिए हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। सोसायटी आम भारतीय के लिए कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। पार्षद अय्यूब ने कहा कि सोसायटी समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, इससे निश्चित रूप से समाज का आम नागरिक व बालक-बालिका लाभान्वित होंगे। प्रारम्भ में सोसायटी सचिव डॉ. खलील मोहम्मद अगवानी ने सोसायटी द्वारा संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। समारोह को डॉ. खालिद, पार्षद खलील मोहम्मद, पार्षद अशोक बोहरा, डी. आई. खान, हाजी सिराज अहमद, अकीलुद्दीन सक्का, यास्मिन मंसूरी, शमीम बानो, फराह शेख, जुल्फिकार, सलीम रज़ा, अख्तर खां, अजीज खिलजी, सलीम अगवानी, याहया शा, डॉ. खुर्शीद, हज कमेटी के संयोजक जुल्फिकार कुरैशी, साजिया अगवानी, शोराब सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने संबोधित किया।