Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर व अरावली हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में कल पेट, आंत व लीवर में होने वाले कैंसर रोग हेतु अरावली हॉस्पिटल में आयोजित निशुल्क परामर्श शिविर में 50 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया।
इन्हें अहमदाबाद के जाने-माने लीवर एण्ड लेप्रोस्कापिक कैंसर सर्जन डॅा. अविनाश टांक लीवर, गॉल ब्लैडर, पेंक्रियाज,पेट व आंत संबंधी रोगों के 50 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्कतानुसार परामर्श दिया। परिचर्चा में डॅा. टांक ने पेट, आंत व लीवर में होने वाले कैंसर के प्रारम्भिक लक्षणों के बारें में तत्पश्चात उसके निदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने कहा कि शिविर की सफलता को देखते हुए क्लब द्वारा निकट भविष्य में इस प्रकार के और शिविर आयोजित किये जाऐंगे ताकि अधिकाधिक रोगी लाभान्वित हो सके। शिविर के सफल आयोजन के लिए उन्होनें डॅा. अविनाश टांक, अरावली हॉस्पीटल के निदेशक डॅा. आनन्द गुप्ता, हास्पिटल स्टाफ के प्रति आभार ज्ञापित किया। शिविर में क्लब की ओर से सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, सचिव ओ. पी. सहलोत, बी. एल. मेहता, डी. पी. धाकड़, एन.सी.बसंल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।