समन्वित कपास उन्नयन परियोजना की समूह बैठक
Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय समन्वित कपास उन्नयन परियोजना की शुरू हुई समूह बैठक के पहले दिन सोमवार को तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। बैठक का समापन 10 अप्रेल को होगा।
बैठक का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में किया जा रहा है। अनुसंधान निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. पी. एल. मालीवाल ने बताया कि मंगलवार को उद्घाटन सत्र होगा। आयोजन सचिव डॉ. डी. पी. सैनी ने स्वागत उद्बोधन दिया। अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सहायक निदेशक डॉ. एन. गोपालकृष्णन मौजूद थे। अध्यक्षता निदेशक अनुसंधान (एचएयू) डॉ. एस. एस. सिवाच ने की। चार समानान्तर सत्रों में क्रमशः राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार में प्रो. वी. के. चक्रवर्ती की अध्यक्षता में कपास के शस्य वैज्ञानिक व आनुवांशिकी व अनुसंधान पर, प्रसार शिक्षा निदेशालय के प्रज्ञा सभागार में डॉ. के. आर. क्रांथी की अध्यक्षता में कपास के कीट वैज्ञानिक सत्र व प्रो. कुसुम माथुर की अध्यक्षता में कपास की पौध व्याधि से संबंधित शोध कार्यों की प्रस्तुतियां दी गई।
अनुसंधान निदेशालय के सभागार में, अनुसंधान निदेशक प्रो. पी. एल. मालीवाल की अध्यक्षता में कपास के शस्य वैज्ञानिक, कायिकी व जैवरासायनिक पक्षों पर देश के विभिन्न केन्द्रों पर किए गए शोध कार्यों की प्रस्तुतियां दी गई। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ. एस. के. दत्ता होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो. ओ.पी.गिल करेंगे।