Udaipur. राजस्थान आयुष चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर उदयपुर जिले के आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सक अधिकारियों द्वारा डीएसीपी की मांग को लेकर सोमवार को जिले के सभी आयुष चिकित्सकों ने कलक्ट्रेट के बाहर मौन धरना दिया एवं जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
महासंघ के राजस्थान सहसंयोजक डॉ. कमलचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आयुर्वेद कॉलेज के चिकित्साधिकारी एवं जिले के सभी आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी चिकित्सकों ने केन्द्र के अनुरूप राज्य के एलौपेथी चिकित्साधिकारियों को 6, 12, 18 पर दी गई डीएसीपी योजना के लाभ की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार द्वारा इस पर शीघ्र निर्णय नहीं किया जा रहा है, जिससे समस्त आयुष चिकित्साधिकारियों में रोष व्याप्त है।
धरना देने वालो में उदयपुर जिले के संयोजक डॉ. बाबूलाल जैन, सहसंयोजक डॉ. शोभालाल औदीच्य, चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. गुणवन्तसिंह देवड़ा, डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. अशोक कुमार गर्ग, डॉ. सुहास अग्रवाल, डॉ. गिरजाशंकर जोशी, डॉ. योगेश्वर चौबीसा, डॉ. हंसलता परमार, डॉ. प्रतिभा हरकावत, डॉ. लता पण्ड्या, डॉ. मुकेश कटारा, डॉ. गोपालराम शर्मा, डॉ. भानु कुमार जैन सहित महाविद्यालय के चिकित्साधिकारी आदि लगभग 150 की संख्या में चिकित्सकों ने धरने में भाग लिया।