Udaipur. अमेरिकन सोसायटी ऑफ कैटरेक्ट एवं रिफरेक्टिव सर्जरी के वार्षिक अधिवेशन में अलख नयन मंदिर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल. एस. झाला राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विश्व की सबसे बड़ी एवं जानी मानी मोतियाबिन्द एवं रिफरेक्टिव सर्जरी की संस्था में डॉ. झाला को पत्रवाचन के लिए आमन्त्रित किया गया है। यह अधिवेशन अमेरिका के केलिफोर्निया के सेनफ्रांसिस्कोए में 18 से 23 अप्रेल 2013 तक होगा। डॉ. झाला मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के बाद होने वाली जटिलता एवं उनके निदान के बारे में पत्रवाचन करेंगे एवं वीडियो फिल्म से उन जटिलताओं को दर्शाएंगे। वे जटिल मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किस तरह किये जाते है इस बारें में फिल्म प्रदर्शित करेंगे।
गत 13 वर्षों से डॉ. झाला अलख नयन मंदिर में कार्यरत होकर 30 हजार से अधिक मोतियाबिन्द के ऑपरेशन कर मेवाड़ संभाग में एक कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। कार्यशाला में विश्वभर के 8-10 हजार नेत्ररोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। डॉ. झाला अधिवेशन में होने वाले मोतियाबिन्द व रिफरेक्टिव सर्जरी से संबन्धित सिम्पोजियम्स में भाग लेंगे व अत्याधुनिक लेसिक लेसर को इस संभाग में कैसे उपयोगी बनाया जायें, इस संमबंध में विश्व के श्रेष्ठतम नेत्र विशेषज्ञों से विचार- विमर्श करेंगें और वहां के हॉस्पिटल की कार्यशैली देखेंगे। डॉ. एल. एस. झाला 12 अप्रेल को यहां से निकलेंगे।