Udaipur. श्री श्याम प्रभु खाटू वाले बाबा का चतुर्थ वार्षिक श्याम संकीर्तन महोत्सव (भजन संध्या) 20 अप्रेल को शाम 7 बजे से धानमण्डी स्थित हनुमान चौक में होगी। इसमें वृन्दावन धाम से आनन्द शर्मा, सूरत से सुरेश जोशी, उदयपुर की जानी मानी भजन गायिका दुर्गा जोशी अपने सुरों की बरसात करेंगे।
आयोजन संयोजक राजेश दया ने बताया कि श्याम बाबा का दरबार के लिये मथुरा से फुल मंगवाये गये है। भव्य दरबार की रोशनी से सजाया जाएगा । बाबा की अखण्ड ज्योत तथा बाबा के दरबार मुख्य आकर्षण होगा। बाबा का सोने का रत्जटित मुकुट तथा मोर के पंखों, हीरों की मालाओं से सजाया जाएगां भजन संध्या में मेवाड धरा के यशस्वी संत श्री श्री रोहित गोपाल जी (भैरूजी) का पावन सान्निध्य तथा आर्शीवाद प्राप्त होगा। भैरूजी के सानिध्य में महा आरती होगी।
धराया जाएगा छप्पन भोग:- बाबा को छप्पन भोग धराया जाएगा जिसमें रबडी, चूरमे के देशी घी के लड्डू, सभी प्रकार के मेवे, खीर, घेवर, चावल, दही, दूध से बनी मिठाई, मिश्री का भोग धराया जाएगा।
भण्डारा- बाबा के दरबार में भक्तों को बाबा का प्रसाद मिलेगा। इस हेतु पूडी़, सब्जी, मिटाई का विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। बैठक में लोकश पण्डियार, दीपक गहलोत, ओमप्रकाश साहू, कंचनदेवी, गिरिजा देवी उपस्थित थे।