रोटरी मेला-2011 का शानदार आगाज
उदयपुर udaipur. पहली बार तीन दिवसीय आयोजित रोटरी क्लब मेले का आज शानदार रंगारंग कार्यक्रमों से आगाज हुआ। मेले का उदघाटन यूसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पी.एस.तलेसरा, यूसीसीआई के अध्यक्ष सी. पी. तलेसरा, वी पी. राठी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मेले में पुरूष, महिला, बच्चें उम्र दराज महिला एंव पुरूषों ने 10 वर्ष से ऊपर बच्च्चों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियों का जमकर आनन्द लिया। बी.एन.कॉलेज के विशाल प्रागंण में आयोजित इस मेले में मेलार्थियों ने खाद्य सामग्री के रस्सास्वादन के साथ-साथ जमकर खरीददारी की। मेलार्थियों को पहली बार रोटरी के इस मेले अपने लिये आशियाना खरीदने के लिये मेले में लगायी गई रियल स्टेट की स्टालों पर जानकारी प्राप्त की। मेले में जनता को जानकारी देने के लिये अनेक प्रकार की टू-व्हीलर एंव फॉर व्हीलर की स्टालों पर भी जनता की भीड़ देखी गई। मेले में महालक्ष्मी बिल्डहोम, ट्रेजर टाऊन,नानेश बिल्डर्स,सिल्वर कोईन,इलेक्ट्रोनिक आइटमों की स्टालों में क्लीक्स, एक्मे एंव रोशन टीवीएस ने अपनी टालें लगायी।
बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के अलावा मेले में रोटरी समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें रोटरी सदस्यों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। रात्रि को सोलो एंव ग्रुप डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत तथा विजेताओं को ट्रॅाफी प्रदान की गई।
आधार कार्ड बनवानें के लिये लगी भीड़- जनता की सुविधा के लिये मेला प्रबंधन ने मेले में आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जिसका सभी ने लाभ उठाया. जनता ने मेले में आईसक्रीम, अमेरीकन भुट्टे, पॉपकॉर्न का आनन्द उठाया।
मेला प्रतिदिन रात्रि 10 बजे तक चलेगा- तीन दिवसीय मेला प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा। मेला चेयरमेन सुशील बाठियां, क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत, सचिव गिरीश मेहता, रमेश चौधरी, अजय जैन जूनियर सहित इस अवसर पर अनेक मेला पदाधिकारी उपस्थित थे।
udaipurnews