Udaipur. कांग्रेस संदेश यात्रा के उदयपुर जिले में 22 अप्रेल को आगमन पर तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नीरज डांगी एवं सचिव दिनेश यादव ने सांसद रघुवीरसिंह मीणा एवं विधायक बसन्तीदेवी मीणा के साथ सलूम्बर का दौरा कर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महामंत्री नीरज डांगी एवं सचिव दिनेश यादव का आज सलूम्बर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में पार्टी पदाधिकारियों एव ब्लॉक अध्यक्षों ने संदेश यात्रा की जनसभा को लेकर सुझाव दिये। संदेश यात्रा की जनसभा एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विभिन्न स्थलों को देखा गया जिसमें मुख्यतः गांधी चौक पर जनसभा आयोजन की सहमति जताई गई। सांसद रघुवीरसिंह मीणा को आयोजन स्थल पर जुटने वाली संख्या को देखते हुए जनसभा के स्थान का चयन करने हेतु पदाधिकारियों ने अधिकृत किया है जो विभिन्न स्थानों को देखकर दो दिन में स्थान का चयन करेगे।
बैठक में सांसद एवं विधायक के अलावा ब्लाॅक अध्यक्ष कचरूलाल चैधरी, प्रधान शान्ता मीणा, युवा कांग्रेस नेता सुनील सेवक, ब्लाक अध्यक्ष वीरेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस सचिव देवीलाल मीणा, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पण्डया, जिला परिषद सदस्य मोहनलाल औदीच्य, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य गोविन्दसिंह कृष्णावत, वरिष्ठ नेता जगदीश भण्डारी, किशनसिंह चूण्डावत आदि मौजूद थे। बाद में प्रदेश महामंत्री डांगी एवं सचिव यादव के साथ सांसद आसपुर के लिए रवाना हुए।