दिव्य मदर मिल्क बैंक का लोकार्पण
Udaipur. मां भगवती विकास संस्थान द्वारा आरएनटी मेडिकल कॉलेज में स्थापित उत्तरी भारत और राजस्थान के पहले मदर मिल्क बैंक का लोकार्पण चिकित्सा मंत्री एमामुदुद्दीन अहमद खान (दुर्रु मियां) ने रविवार को किया।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मां का दूध नवजात शिशु के लिए अमृत तुल्य है। भारत दूध दान की परम्परा का निर्वहन प्राचीनकाल से करता आया है। इसी सन्दर्भ में आधुनिक तकनीक से दिव्य मदर मिल्क बैंक नवजात शिशुओं को मां का दूध उपलब्ध करवाएगा जो एनआईसीयू में भर्ती नवजात के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।
डॉ. आर. के. अग्रवाल ने बताया कि आज से धात्री दानदाता मां दिव्य मदर मिल्क बैंक को नवजात की प्राण रक्षा हेतु अपना दूध दान कर पाएगी। दूध दान का समय सुबह 10 से 5 बजे तक रहेगा। दान किया हुआ दूध एनआईसीयू में भर्ती नवजात शिशुओ को वरीयता, उपलब्धता एवं डॉक्टर की सलाह पर दिया जाएगा। इच्छुक धात्री दानदाता मां इस नंबर 941403382, 9414088892 पर संपर्क कर सकती हैं। विशिष्टन अतिथि डी आई खान थे। अध्यक्षता शांतिलाल जैन ने की। चिकित्सा मंत्री एमामुदुद्दीन अहमद खान (दुर्रू मियां) का स्वागत दिव्य मदर मिल्क बैंक के मुख्य कार्यकारिणी सदस्यर डॉ. आर. के. अग्रवाल ने किया। खान का स्वागत योग गुरु देवेन्द्र अग्रवाल ने किया। संचालन अर्चना शक्तावत और सरोज पटेल ने किया।