सीटीएई में युवा महोत्सव ‘गूंज-2013’ का आगाज
Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीनस्थ संचालित 06 महाविद्यालयों के छात्रों की 3 दिवसीय अंतरमहाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘युवा महोत्सव – गूंज 2013’ का आगाज मंगलवार को हुआ। पहले दिन फाइन आर्ट्स में 6 स्पर्धाएं हुई।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की 16 प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें कलात्मक, साहित्यिक, गायन एवं नृत्य के विभिन्न कार्यक्रम होंगे। डॉ. नेपालिया ने बताया कि गूंज-2013 के लिए महाविद्यालय स्तर पर विजयी प्रतिभागी ही इसमें भाग ले रहे हैं। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अतिआवश्यक है।
सह-छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. मुर्तजा अली सलोदा ने बताया कि फाइन आर्ट्स में कुल 6 प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें कार्टून बनाना, मिट्टी के मॉडल बनाना, रंगोली, कोलाज एवं पेन्टिंग प्रमुख हैं। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के पांच महाविद्यालयों के 61 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के परिणाम 18 अप्रेल को घोषित किए जाएंगे। बुधवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा विभाग में साहित्यिक प्रतियोगिताएं होंगी।