एमपीयूएटी में यूथ फेस्टीवल गूंज-2013
Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण निदेशालय एवं केन्द्रीय छात्रसंघ के तत्वावधान में यूथ फेस्टीवल गूंज-2013 के दूसरे दिन साहित्यिक प्रतियोगिताएं हुईं।
महाराणा प्रताप कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय ने बताया कि गूंज -2013 में विश्वविद्यालय के छात्रों की खासी भागीदारी रही। दूसरे दिन साहित्यिक प्रतियोगिताओं जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज व आशुभाषण का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक द्वारा भोजन सुरक्षा प्राप्त की जा सकती है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संघटक महाविद्यालयों की 5 टीमों के 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विषय के पक्ष-विपक्ष पर विचार प्रस्तुत किए। क्विज में 12 छात्रों ने भाग लिया। आशुभाषण प्रतियोगिता का विषय ’खेलों का व्यवसायीकरण’ पर केन्द्रित था। इसमें विश्वविद्यालय के 9 छात्रों ने भाग लिया।
तीसरे दिन गुरुवार सुबह नाटक प्रतियोगिताओं तथा दोपहर में नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात् समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. विरेन्द्र नेपालिया ने बताया कि गूंज-2013 का समापन समारोह गुरुवार को सुखाड़िया ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा। समापन समारोह की अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल करेंगे। मुख्य अतिथि सांसद रघुवीर मीणा तथा विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत होंगे। डा. नेपालिया ने बताया कि समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये जाएंगे।