मल्टी सुपर स्पेशियलिटी शिविर 21 को
Udaipur. अहमदाबाद के नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल, नारायण सेवा संस्थान एवं सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में 21 अप्रेल को नारायण सेवा संस्थान में होने वाले निशुल्क मल्टी सुपर स्पेशियलिटी शिविर के तहत शुक्रवार से शुक्रवार से रोगियों का परीक्षण आरम्भ हो गया।
पहले दिन 100 से अधिक रोगियों ने चैकअप करवाया। शनिवार को भी मानव मंदिर में चैकअप सुबह 9 से 1 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में हृदय, मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी, मुंह और गले का कैंसर, मूत्र और किडनी से संबंधित रोगों के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सकों की शेष सलाह एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा। नारायणा हृदयालया हॉस्पीटल अहमदाबाद के प्रवक्ता ने बताया कि शिविर में मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डॉ. राजेश शिशु, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमीत धीर, मुंह-गले के कैंसर से सम्बन्धित रोगों के विशेषज्ञ डॉ. निरव त्रिवेदी तथा किडनी रोगों के विशेषज्ञ डॉ. असित मेहता सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर सभी जांचें निशुल्क की जाएगी तथा ऑपरेशन योग्य रोगियों के ऑपरेशन नारायणा हृदयालया हॉस्पीटल अहमदाबाद में रियायती दर पर किये जाएंगे।