Udaipur. रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल आशीष देसाई ने कहा कि अब सेवा कार्यों का ट्रेंड बदल रहा है। रोटरी अब दान देने जैसे सेवा कार्य बंद कर वे सेवा कार्य करे जिनसे पक्लिक इमेज तो बने ही, साथ ही उन कार्यों से न केवल व्यक्तिगत बल्कि पूरे गांव, कस्बे या शहर को भला होता हो।
वे कल रोटरी क्लब उदयपुर की अधिकारिक यात्रा पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर ने इस वर्ष सेवा के चारों आयामों में जिस प्रकार के सेवा कार्य किए, वे नि:संदेह उसे बुलन्दियों पर ले जाते है। रोटरी फाउण्डेशन में अब तक रोटरी क्लब उदयपुर ने एक लाख तीस हजार डॉलर का योगदान दिया लेकिन उससे कहीं अधिक उसने वापस मेचिंग ग्रान्ट के जरिये धन प्राप्त कर उसे सेवा कार्यों में लगाया।
ये बने पीएचएफ व मेजर डोनर – पूर्व प्रान्तपाल यशवन्तसिंह कोठारी, महेन्द्र टाया व वीरेन्द्र सिरोया मेजर डोनर बने जबकि पूर्व में ही मेजर डोनर बन चुके निर्मल सिंघवी इस वर्ष पुन: पीएचएफ के लिए एक हजार डॉलर का योगदान दिया। इनके अतिरिक्त राज सुराणा, शक्ति कुमार अग्रवाल, देवेन्द्र मेहता, प्रवीण अग्रवाल, मांगीलाल लुणावत, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, गजेन्द्र जोधावत, बी. एल. मेहता, डॅा. बी. एल. सिरोया, मानिक नाहर पीएचएफ बने।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि क्लब की सेवा कार्यों की निरन्तरता बहुत अच्छी है। इसी कारण शहर में क्लब की सेवा कार्यो के प्रति तत्परता के रूप में एक अलग छवि बनी हुई है। सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने कहा कि क्लब अगले तीन वर्षो के अध्यक्षों के साथ मिलकर स्थायी प्रोजेक्टों पर कार्य करेगा जिससे जरूरतमंदों को स्थायी लाभ मिलेगा। संचालन निराली जैन ने किया। प्रारम्भ में उर्वशी सिंघवी ने ईश वंदना प्रस्तुत की।