कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश का स्वागत
Udaipur. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं गुजरात व महाराष्ट्र के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि चाहे भले ही भाजपा कितनी ही सुराज यात्राएं निकाले लेकिन अब तक उसके कुराज को राजस्थानवासी भूले नहीं हैं। वे यहां निजी यात्रा पर आने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंरने कहा कि राजस्थान की जनता भाजपा के शासन को निर्दोष किसानो पर गोलियां चलाने वाली, 90-बी के आधार पर भ्रष्टाचार पनपाने वाली, गुर्जरों व मीणाओं में आपसी वैमनस्यता बढा़ने वाली, ललित मोदी को शह देने वाली सरकार को नहीं भूली है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल राहुल बनाम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवाणी के खिलाफ कांग्रेस पिछले दो चुनाव में सोनिया गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़कर सरकार बना चुकी है। पहले भाजपा फैसला तो कर ले कि प्रधानमंत्री का दावेदार कौन होगा? क्योंकि दिल्ली में चार दूल्हे ओर तैयार है। उन्होंने पत्रकारों के सवालो के जवाब में लोकसभा चुनाव तय समय पर होने तथा इस वर्ष होने वाले सभी विधानसभाओं के चुनावो में कांग्रेस की सरकारें बनने का दावा किया।
इससे पहले सर्किट हाउस में देहात कांग्रेस सचिव कमलसिंह चैधरी, नगर निगम प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली, युवा कांग्रेस लोकसभाध्यक्ष अभिमन्युसिंह झाला, जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों व फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्हेंि 31 किलो फूलों की माला पहनाई गई।