उदयपुर में विद्यार्थी सेवा केन्द्र खुलने से नहीं लगाने पड़ेंगे अजमेर के चक्कर
उदयपुर udaipur. शिक्षामंत्री मा. भंवरलाल ने कहा कि ग्रामीण शिक्षा को मजबूत करने के लिए शिक्षा विभाग आने वाले महिनों में 41 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती करेगा. इसके अलावा शारीरिक शिक्षकों, अध्यापकों की भर्ती कर उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभाग में 21 हजार विभिन्न पदोन्नतियां की है. शीघ्र ही और पदोन्नतियां की जाएगी. वे रविवार को उदयपुर के राजकीय गुरु गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित किए गए विद्यार्थी सेवा केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे. केंद्र खुलने से अब विद्यार्थियों को अजमेर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
अध्यक्षता करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने विद्यार्थी सेवा केन्द्रों की उपादेयता बताते हुए कहा कि अब अंक तालिका और प्रमाण पत्रों के लिए विद्यार्थियों को अजमेर में व्यर्थ आना-जाना नहीं प$डेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच का ही परिणाम है कि विद्यार्थी सेवा केन्द्र पर कुछ मिनिटों में विद्यार्थी को डुप्लीकेट अंकतालिका उपलब्ध होने लगी हैं। उन्होंने कहा कि देश में राजस्थान पहला राज्य है जिसने एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम अपनाया हैं। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष सुभाष गर्ग भी मौजूद थे.
udaipurnews