प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय मूर्तिशिल्प प्रतियोगिता का समापन 25 को
पर्यटन नगरी अब मूर्तिशिल्पत के लिए भी पहचानी जाएगी
Udaipur. शहर को साफ व सुंदर बनाए रखने के लिए जिला कलक्ट र विकास भाले की अगले माह से क्ली न उदयपुर अभियान चलाने की मंशा है। फिलहाल उन्होंकने यहां आने के बाद झीलों की नगरी की सुंदरता में अंतरराष्ट्री य मूर्तिशिल्पि प्रतियोगिता के रूप में चार चांद लगाने का प्रयास किया जो काफी सफल रहा। प्रतियोगिता में बनाई गई कलाकृतियां शहर के सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित होने के बाद आगुन्तकों को आकर्षित करेगी।
जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने बताया कि प्रतियोगिता में देश-दुनिया के जाने-माने और कई पुरस्कार कलाकारों ने भाग लिया जिन्होंने अरावली की पहाडि़यों एवं इसके आसपास के क्षेत्रों से खदानों में निकलने मार्बल, ग्रेनाईट आदि विशाल पत्थरों में जान डाली है। उन्होंने बताया कि इन कलाकृतियों को उदयपुर शहर के प्रसिद्घ फतहसागर झील किनारे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, बस स्टेण्ड, सहित सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित किया जाएगा। इसमें करीब 3 से 4 माह का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थलों पर स्थापना के बाद यह कलाकृतियां उदयपुर की धरोहर रहेगी। प्रतियोगिता में नौ विदेशी, सात भारतीय एवं पांच युवा शिल्पकार भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जाने माने इन कलाकारों को 60 विशाल प्रस्तर दिये गये हैं जिन पर इन्होंने विविध आकृतियॉं उकेरी हैं। उन्होंने बताया कि इस शिल्पग्राम में इस कार्यशाला में शिल्पकारों को उपलब्ध करवाए गए एक-एक प्रस्तर की कीमत करीब 1 से 1.50 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने संभावना जताई कि इन कलाकृतियों को शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित करने के पश्चात उदयपुर शहर खुला म्यूजियम के रूप में पर्यटकों एवं आगुन्तुकों को आकर्षित करेगा।
ये आए कलाकार : एक महीने तक चली कार्यशाला में शिल्पकार ग्रेनाइट्स, रेड सेंड स्टोन, व्हाइट व ब्लेक मार्बल पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कलाकार दल में जॉर्ज डे सेंटिगो (मेक्सिको), सारावुथ डुऑगजुम्पा (थाइलेण्ड), रफेल बेल (जर्मनी) ऐला तुरन (टर्की), अकिरा यामामोटो (जापान), केंजी टोडा (जापान), दुमित्रु लॉन सर्बन (इटली),रेनाटे वेरब्रग (न्यूजीलेंड), नगजी पटेल (बडो़दा), राजेन्द्र टिक्कू (जम्मु), राजशेखरन नेयर (चेन्नई), अद्वेत गढ़नायक (भुवनेश्वर), श्री निवासन रेड्डी (हेदराबाद), राजीवनयन पांडे (लखनऊ), भूपेश कावडि़या (उदयपुर), रॉबिन डेविड (भोपाल) नवोदित युवा प्रतिभाओंं में राकेश कुमार सिंह (उदयपुर), रतन सिंह (हरियाणा), भूपत डूडी (जोधपुर) नीरज अहीरवार (भोपाल) दीपक रसैली (बडौ़दा) आदि शामिल हैं।