चार्ज कम करने पर सैद्धांतिक सहमति
Udaipur/नई दिल्ली. अब राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) को उम्मीद है कि रॉयल राजस्थान ऑन व्ही्ल्स के हॉल्डेज चार्ज कम करने से इस शाही रेलगाड़ी को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकेगा। रेलवे बोर्ड के मेम्बर के साथ हुई बैठक में रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स का हॉल्डेज चार्ज (44 लाख रुपए प्रति ट्यूर) कम करने पर सैद्धांतिक सहमति हुई है।
यह जानकारी आरटीडीसी के अध्याक्ष रणदीप धनकड़ ने दिल्ली के बीकानेर हाउस में शाही रेलगाड़ियों के जनरल सेल्स एजेंट प्रतिनिधियों की बैठक में दी। बैठक में निगम के नये प्रबंध निदेशक विनोद अजमेरा, पैलेस ऑन व्हील्स के महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा, राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के दिल्ली में महाप्रबंधक प्रमोद शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे। बैठक में राजस्थान के प्रमुख पर्यटन सचिव राकेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। धनकड ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आर.टी.डी.सी.) राज्य की दोनों शाही रेलगाड़ियों के आगामी वित्तीय वर्ष के पर्यटन सत्र के लिए बेहतर मार्केटिंग और प्रचार-प्रसार की व्यूह रचना तैयार कर रही है और जनरल सेल्स एजेंट्स के सुझावों और पर्यटकों की शिकायतों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
बैठक में आर.टी.डी.सी. के प्रबंध निदेशक श्री विनोद अजमेरा ने रेल्वे बोर्ड द्वारा आरआरओडब्ल्यू के हॉल्डे ज चार्जेज कम करने पर सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान करने पर खुशी जाहिर की और कहा कि आर.टी.डी.सी. के सुझाव पर यदि इस शाही रेलगाड़ी को भी पैलेस ऑन व्हील्स की तरह शेयरिंग आधार (60: 40 अथवा 50: 50) पर चलाया जाता है तो देशी विदेशी पर्यटकों को ओर बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में आसानी हो सकेगी।