अगले वर्ष दिसंबर तक लागू होगी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना
Udaipur. यूनियन बैंक के अध्यक्ष एंव प्रबन्ध निदेशक डी.सरकार ने कहा कि बैंक ने वित्तिय वर्ष 2013-14 में पांच लाख तीस हजार करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है। वे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक कारोबार योजना 2013-14 तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन होटल इंदर रेजीडेंसी में विशेष रूप से आयोजित वार्षिक कारोबार योजना पर संबोधित कर रहे थे।
उन्होनें कहा कि बैंक के अर्नाकुलम जिले में लागू किये गये वित्तिय समावेशन कार्यक्रम को भारतीय रिजर्व बैंक व केन्द्र सरकार ने काफी सराहा है और इसी कड़ी में बैंक द्वारा किये जाने वाले कार्य में इसी मॉडल का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक इस वर्ष आस्ट्रेलिया के सिडनी, बेल्जियम एंटवर्प में शाखाएं तथा लंदन में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने हेतु प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 31 दिसंबर 2014 तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बैंक अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से निर्धारित किये लक्ष्य को अवश्य पूरा कर लेगा।