कैम्पस भर्ती में 5.75 लाख रुपए तक का वेतन ऑफर
eaUdaipur. पेसिफिक समूह के इंजीनियरिंग संकाय में ख्यातनाम कम्पनी विप्रो टेक्नोलॉजी के कैम्पस भर्ती अभियान में पांच छात्रों का चयन किया गया। इनमें छात्रों को 5.75 लाख रुपए वार्षिक तक का वेतन ऑफर किया गया है।
फुल ब्राइट यानी 10 वीं कक्षा से निरंतर 60 प्रतिशत से अधिक अंक वाले बी.टेक- इलेक्ट्रोनिक्स छात्र ही पात्र थे। ऐसे सभी पात्र छात्रों का ऑनलाइन टेस्ट के बाद कम्पनी के हेड, ऑपरेशन्स (टेलेन्ट एग्जी बिशन) घनश्याम गुप्ता द्वारा साक्षात्कार लिए गये और पाँच छात्रों का चयन किया गया। इन छात्रों का प्रारंभिक 3 माह के लिये वेतन 4.25 लाख वार्षिक होगा व तदुपरान्त इनका वार्षिक वेतन रू. 5.75 लाख रहेगा। विप्रो कम्पनी द्वारा उदयपुर के किसी इंजीनियरिंग कलेज में अब तक का यह प्रथम कैम्पस भर्ती अभियान है और उपलब्ध जानकारी के अनुसार उदयपुर में इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों को मिलने वाला यह सर्वोच्च पैकेज है। पेसिफिक समूह के प्लेसमेन्ट एण्ड ट्रेनिंग प्रकोष्ठ के प्रमुख एवं प्रो. प्रेसिडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने बताया कि सामान्यतया, विप्रो कम्पनी जिन संस्थानों में एक बार केन्द्रीय भर्ती अभियान संपादित कर लेती है, वहां वह नियमित रूप से छात्रों के चयन के लिये प्रतिवर्ष आती है। इस प्रकार पेसिफिक के आगामी बैच के छात्रों के लिये भी विप्रो टेक्नोलॉजी में चयन की अच्छी सम्भावनाएं हैं। विप्रो द्वारा पेसिफिक समूह के इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के चयनित पांच छात्र-छात्राओं में कल्पना गुर्जर, प्रशंसा जैन, उत्कर्ष भानावत, शालीन पोखरना तथा ताहीर मो. खान शामिल हैं।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल ने समूह के छात्रों की कैम्पस नियुक्तियों की जानकारी देते हुये बतलाया कि समूह में अब तक लगभग 85 कंपनियों के कैम्पस रिक्रूटमेन्ट ड्राइव सम्पन्न हो चुके है, जो अपने आप में उत्तनर भारत में चलने वाले शिक्षण समूहों में एक कीर्तिमान है। इस सत्र में पेसिफिक संस्थान में सितम्बर, 2012 से ही कैम्पस चयन अभियान प्रारम्भ हो गया था। सबसे पहला कैम्पस भर्ती अभियान इंडिगो समूह की इन्टर ग्लोब टेक ने किया था। अब तक के कैम्पस भर्ती अभियानों में जारी समूह का 4.26 लाख का उच्चतम पैकेज छात्रों को मिल चुका था। अब यह रूपये 5.75 लाख का पैकेज इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों की दृष्टि से एक कीर्तिमान है। इस सत्र में 400 से अधिक छात्रों का प्री-प्लेसमेन्ट हो चुका है और कुल 3000 से अधिक जॉब आफर्स प्राप्त हो चुके हैं।