Udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष यूनिट ने एवीवीएनएल के सहायक अभियंता को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई सेक्टर 3 स्थित बीएसएनएल ऑफिस के बाहर हुई।
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार एईएन अनिल सारस्वत ने 25 हजार रुपए की राशि मकान निर्माण कंपनी से बिजली कनेक्शन की पेनल्टी बचाने की एवज में मांगी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि आर्ची द ऑरबिट कंपनी सेक्टर 4 में आवासीय फ्लैट बनवा रही है। कंपनी ने दस केवी का अस्थायी कनेक्शन लिया। मौके पर निरीक्षण के दौरान एईएन सारस्वत ने कंपनी के सुपरवाइजर से दस केवी के बजाय अधिक का कनेक्शान की जरूरत बताई। सारस्वत ने पेनल्टी लगाने की बात कही। साथ ही मामला दबाने के लिए 25 हजार रुपए मांगे। सुपरवाइजर ने एसीबी में शिकायत की। सत्यापन के बाद एसीबी ने कार्रवाई की। एईएन ने परिवादी को बीएसएनएल ऑफिस के बाहर बुलाया जहां टीम ने सारस्वत को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।