सज्जन को बरी करने का विरोध
Udaipur. भारतीय नागरिक सरबजीत की पाकिस्तान में हत्या और पंजाब में दंगों के आरोपी सज्जन कुमार वर्मा को बरी करने के विरोध में सिख समाज ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी समाजजन विरोधस्वरूप काली दस्तार (पगड़ी) बांध कर आए थे।
इनका कहना था कि केन्द्र सरकार ने दोनों मामलों में काफी ढुलमुल रवैया अपनाया है। काफी संख्या में एकत्र सिख समाज के लोगों ने एक घंटे तक कलक्ट्रेट के सामने नारेबाजी की। इस दौरान कलक्ट्रेट का दरवाजा बंद कर दिया गया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार 23 साल से पाक जेल में बंद सरबजीत को बचा नहीं सकी। यहां तक पाकिस्तान से दो टूक बात तक नहीं कर सकी। अगर कड़ा रवैया अपनाया जाता तो सरबजीत की मौत नहीं होती। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान सरदार मनोहरसिंह सच्चर, देवेन्द्रसिंह पाहवा, तजेन्द्र सिंह रोबिन सहित कई अन्य मौजूद थे।