उदयपुर. udaipur गत दिनों गुजरात पुलिस की हिरासत से कथित रूप से भाग छूटे शातिर अपराधी सिल्वेस्टर डेनियल मामले के बाद मंगलवार को गुजरात पुलिस की एक और लापरवाही सामने आई है. सोमवार को गुजरात पुलिस की एक कार लावारिस अवस्था में हिरन मगरी सेक्टर ३ में मिली. लोगों ने पुलिस को कार लावारिस अवस्था में खड़ी होने की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुँची और कार लेकर हिरन मगरी थाने आ गई. फिर लावारिस अवस्था में बन्दूक मिलने की भी जानकारी मिली. पुलिस ने बन्दूक भी जब्त की. एएसपी तेजराज सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारीयों ने गुजरात पुलिस को जानकारी दी. इससे स्पष्ट हुआ कि कार बडोदा के छानी थाने की है.
जानकारी के अनुसार किसी मामले में गुजरात पुलिस का एक दल मध्य प्रदेश गया था. बताया गया कि वहां से लौटते समय कार चालक और अन्य पुलिस कर्मियों में कुछ विवाद हो गया. खैरवाडा में खाना खाने रुकने पर चालक ने व्रत होने का बहाना कर खाना नहीं खाया और कार में ही बैठा रहा. दल खाना खाने गया. इस बीच चालक कार लेकर रवाना हो गया. उसको फोन करने पर उसने फोन बंद कर दिया. इस पर पुलिस दल ने मुजरिमों को बस में बिठाया और बडोदा रवाना हो गए. आरोपी चालक का कुछ पता नहीं चल पाया था.
udaipurnews