Udaipur. भूपाल नोबल्स फार्मास्यूटिकल साइंसेज में फेयरवेल ADIEU-2013 का आयोजन किया गया। बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं को समारोहपूर्वक विदाई दी। मिस फेयरवेल मुबारका बोहरा चुनीं गईं।
प्राचार्य डॉ. ओ. पी. महात्मा ने बताया कि इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ जिनमें मिस फेयरवेल, जस्ट ए मिनट, चेयर रेस, बनाना एवं बिस्किट खाने की स्पर्धा, अंताक्षरी, टंग ट्विस्टर्स आदि शामिल हैं। मुबारका बोहरा मिस फेयरवेल चुनी गईं जबकि अनामिका चौहान एवं रितिका भार्गव क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय रनर अप रहीं। अन्य विविध प्रतियोगिताओं में मुनीरा बोहरा, खुशबू चौहान, खुशबू जैन, सोनम शर्मा, भानुप्रिया चुंडावत, इति शर्मा, प्रिया राजावत आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ. कमलसिंह राठौड़, विशाल जैन, भूपेन्द्र व्यास एवं प्रदीप गोयल ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बी. एस. शेखावत, हर्षवर्धन, आदित्य वीरसिंह, अरविंदसिंह आदि भी मौजूद थे। इसके अलावा तृतीय वर्ष की छात्राओं करिश्मा जैन, नवनीत खेड़ा, आयशा, नीलम, पूनम राव, दीपा पटेल आदि ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। संचालन साजिया एवं दीपा ने किया।