युवा उद्यमिता प्रोत्साहन सेल का गठन
Udaipur. उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने युवा उद्यमियों को सहायता एवं मार्गदर्शन देने के उद्देश्यच से “युवा उद्यमिता प्रोत्साहन सेल” का गठन किया है। प्रतिदिन सुबह 11 से 1 बजे तक चेम्बर भवन में विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे।
राजस्थान वित्त निगम के माध्यम से जारी ”युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना“ के अन्तर्गत युवा उद्यमियों को स्वयं का उद्योग या प्रोजेक्ट लगाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। राज्य सरकार ने ”युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना“ शुरू की है। इसके तहत युवा उद्यमियों की सुविधा के लिये राजस्थान वित्त निगम द्वारा राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में सुविधा केन्द्र शुरू किये जा रहे हैं। युवा उद्यमियों को सहायता एवं संरक्षण उपलब्ध कराने के लिये राजस्थान वित्त निगम के विशेषज्ञ चेम्बर भवन में युवा उद्यमियों को ऋण प्राप्त करने सम्बन्धी मार्गदर्शन देंगे। मानद महासचिव आशीष छाबडा़ ने बताया कि योजना के अन्तर्गत युवा उद्यमियों को 25 लाख रूपये से एक करोड़ रूपये तक की लागत की परियोजनाओं के लिए न्यूनतम ब्याज दर एवं सुलभ षर्तों पर राजस्थान वित्त निगम के माध्यम से ऋण सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। योजना के तहत योग्य अभ्यर्थियों को 31 मई, 2013 तक ऑन-लाइन आवेदन करना होगा और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस योजना के अन्तर्गत एक हजार युवा उद्यमियों को ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
पूर्वाध्यक्ष रमेश चौधरी ने बताया कि इस योजना का लाभ 35 वर्ष तक की आयु के युवा उद्यमियों को ही मिल सकेगा जिसने कम से कम आईटीआई अथवा स्नातक तक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इस योजना के तहत 25 लाख से 90 लाख रुपए तक के ऋणों के लिये सभी प्रकार की योजनाएं योग्य मानी जाएंगी। क्योंकि परियोजना लागत के कम से कम 10 प्रतिषत प्रवर्तक का अंशदान होने की वजह से अधिकतम ऋण राषि 90 लाख रूपये तक हो सकती है। आवेदन हेतु लिए जाने वाली आधा प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस निगम द्वारा माफ किये जाने से आवेदक 90 लाख रुपये की अधिकतम ऋण राषि पर 54 हजार रुपये तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।