अंदरुनी इलाकों में खासी भीड़
होंगे जैन समाज के पारणे
Udaipur. अक्षय तृतीया यानी आखा तीज..। उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में वर्ष भर में सर्वाधिक शादी विवाह होने का अवसर। ऐसा अबूझ मुहूर्त जिसके वर्ष भर में लग्न नहीं आते हों, वे भी इस आखा तीज पर सेहरा बांध लेते हैं।
इस बार आखा तीज दो तिथियों में होने से रविवार व सोमवार दोनों दिन मानी गई है। इन दिनों शहर के अंदरुनी इलाकों धानमंडी, घंटाघर, बड़ा बाजार, सिंधी बाजार, भड़भूजा घाटी आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों की अथाह भीड़ देखी जा सकती है। क्या कपड़ा व्या पारी और क्या सर्राफा, हर दुकान पर भीड़ है। वर्ष भर का इन इलाकों में यही मुख्य सीजन माना जाता है। दीपावली भी इस त्योहार के सामने ग्रामीणों के लिए फीकी रहती है। भीड़ का आलम यह कि इन क्षेत्रों से दुपहिया वाहन तो दूर, पैदल चलना भी दुष्कर हो रहा था। यह स्थिति गत करीब एक सप्ताोह से बनी हुई है। इस बार विशेष रूप से सर्वार्थ सिद्ध एवं अमृत सिद्ध योग के कारण अक्षय तृतीया महासंयोग बताया गया है।
वैशाख मास के शुक्ला पक्ष की तृतीया इस बार 12 मई सुबह से 13 मई दोपहर तक रहेगी। खास तौर से इस दिन ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह की भी धूम रहती है। हालांकि गत कुछ वर्षों से प्रशासन की सख्ती के कारण कुछ कमी अवश्य आई है लेकिन फिर भी बाल विवाह होते ही हैं। ऐसे कई दूल्हा दुल्हन बाजार में दिखे जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी नहीं हुई और सेहरा बांधकर घूम रहे थे।
4 हजार लोग भाग लेंगे पारणा महोत्सव में
श्री गुरू पुष्कर तीर्थ पावनधाम की ओर से गोगुन्दा के सेमटाल में अक्षय तृतीया पर होने वाले पारणा महोत्सव एंव स्वागत भवन शिलान्यास समारोह में उदयपुर एंव विभिन्न राज्यों से करीब 4 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है। गुरू पुष्कर तीर्थ पावनधाम के अध्यक्ष ललित ओरडिय़ा ने बताया कि भव्य रूप में होने वाले समारोह के अध्य भानपुरा के पूनमचन्द राठौड़,ध्वजारोहणकर्ता रामचन्द्र मादरेचा, समारोह गौरव सांकलचन्द लुंकड़, डी. सी. छाजेड़, व विजयकुमार जैन, विशिष्ठ अतिथि शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया, खेलमंत्री मांगीलाल गरासिया, जिला प्रमुख मधु मेहता, सांसद रघुवीरसिंह मीणा, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला व नगर निगम महापौर रजनी डांगी होंगे। इक्षुरस के लाभार्थी सूरत के बाबूलाल-कस्तुरी बाई,चांदी की कटोरी-चम्मच के लाभार्थी भंवरलाल-कमलादेवी, अल्पाहार के सुरेशकुमार-सुशीलादेवी, सम्मानपत्र के चुन्नीलाल भोगर लाभार्थी होंगे। ओरडिय़ा ने बताया कि आगन्तुकों की संख्या को देखते हुए गर्मी के मौसम में उसी अनुसार व्यापक रूप से व्यवस्था की जा रही है।